पूर्णिया, फरवरी 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर ट्रांजिट विजिट को लेकर चुनापुर से लेकर जिला मुख्यालय तक पुलिस छावनी बनी रही। पूर्णिया रेंज के विभिन्न जिलों से एक हजार से ऊपर हथियारबंद पुलिस कर्मी जगह- जगह निगहबानी में लगाए गए थे। अकेले चुनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर चार सौ से अधिक बिहार पुलिस के रंगरूटों की नजर बनी थी। इसके अलावा चुनापुर से लेकर जीएमसीएच तक जगह-जगह पुलिस बलों की टुकड़ियां कड़े- कमान थी। चुनापुर से लेकर अस्पताल तक पहुंचने के रास्तों में लगभग 19 जगहों पर ड्रापगेट बनाए गए थे। इन रास्तों में 44 जगहों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं बल तैनात किए गए थे। पीएम की सुरक्षा घेरे को लेकर एनएसजी एवं एसपीजी की टुकड़ी को तैनात किया गया था। पीएम के आगमन को लेकर प्र...