कानपुर, मई 29 -- कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को सीएसए जनसभा स्थल से अंडरग्राउंड टनल मेट्रो सेवा का शुभारंभ झंडी दिखाकर करेंगे। नयागंज स्टेशन पर स्पेशल मेट्रो और स्टेशन को सजाया गया है। मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक सेवा विस्तार होने पर अंडरग्राउंड पांच स्टेशनों तक आम यात्रियों के लिए मेट्रो का संचालन 31 मई को सुबह छह बजे से होगा। आईआईटी से सेंट्रल तक 14 मेट्रो स्टेशनों तक 16 किमी की दूरी 28 मिनट में पूरी होगी, जिसका किराया 40 रुपये है। विशेष मेट्रो में देशभक्ति के नारे लगाते स्कूली बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा करेंगे। स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एलईडी स्क्रीन में सीएसए से पीएम कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। ऐसा ही लाइव प्रसारण सीएसए ग्राउंड पर नयागंज मेट्रो स्टेशन का होगा। मोतीझील से कानपुर सेंट्रल के बीच पड़ने वाले सभी...