लखनऊ, सितम्बर 7 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिन के अवसर पर भाजपा हर जिले में 75-75 यूनिट रक्तदान करवाएगी। इसकी तैयारियों के मद्देनजर प्रदेश भाजपा कार्यालय पर 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा को लेकर पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं संग बैठक की। उन्होंने कहा, रक्तदान के संबंध में पहले से ही कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर ली जाए, जिन्हें रक्तदान करना है। धर्मपाल सिंह ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रमों के तहत युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को भी विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यों में अपनी सहभागिता करनी है। पूरे प्रदेश में नव मतदाताओं और युवाओं से संपर्क के लिए व्यापक अभियान चलाएं। समय-समय पर पार्टी संगठन द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम और अभिय...