पूर्णिया, सितम्बर 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्म दिवस के शुभ अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम जिला कार्यसमिति सदस्य पंकज श्रीवास्तव के प्रतिष्ठान मरंगा में संपन्न हुआ। इसमें सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता एकजुट होकर पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक जयकारों और राष्ट्रगान से हुई। उसके बाद नरेन्द्र मोदी के जीवन और योगदान पर आधारित वीडियो का प्रदर्शन किया गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी के सेवा ही संगठन के सिद्धांत को अपनाते हुए जिले में विकास कार्यों को गति देने का संकल्प लिया। आयोजन में स्थानीय स्तर पर मोदी की योजनाओं जैसे जन धन, उज्ज्वला और आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया, जो ...