प्रयागराज, सितम्बर 8 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर सोमवार को भाजपा के सिविल लाइंस कार्यालय में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि पीएम मोदी का जीवन राष्ट्र व समाज के प्रति समर्पित है, इसलिए उनके जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा शुरू होगा। 17 सितंबर को जिला स्तर पर पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर शिविर लगाकर 75 यूनिट रक्तदान किया जाएगा। 17 से 24 सितंबर तक स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। 19-20 सितंबर को प्रबुद्ध संवाद, 21 सितंबर को नमो मैराथन, 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पुष्पांजलि एवं पौधरोपण होगा। 25 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वदेशी मेला, 27-28 सितंबर को दिव्यांगजनों व विशिष्टजनों का सम्मान, दो अक्तूबर ...