बलिया, सितम्बर 17 -- बलिया, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर जिला अस्पताल में 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान पखवाड़े का प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु एवं जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बुधवार को संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप जलाकर शुभारंभ किया। वहीं पीएम के जन्मदिन पर प्रभारी मंत्री ने केक काटा तथा इस उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर और जन औषधि केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं रक्तदान करने वाले चेयरमैन संत कुमार गुप्ता उर्फ मिठाई लाल, प्रदीप स्तोगी, धनंजय कन्नौजिया, अभिषेक कुमार सिंह, रवि कुमार सोनी और सोनी तिवारी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार की सराहना की।...