बहराइच, सितम्बर 17 -- बहराइच, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75 वां जन्म दिवस सेवा पखवाड़ा मनाया गया। जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय के अध्यक्षता में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को मना कर किया गया। इसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री व अवध क्षेत्र प्रभारी अजय राय रहे। कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका हाल में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया गया। प्रदर्शनी का लोक लोकार्पण हुआ। नपाप चेयरमैन प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल की मौजूदगी में मुख्य अतिथि ने सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र व पीपी किट देकर सम्मानित किया गया। स्वच्छता का संकल्प उपस्थित सभी लोगों को मुख्य अतिथि ने दिलाया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद में वृक्षा रोपण मुख्य अतिथि ने किया गया। शहीद उद्यान में स्वच्छता का कार्यक्रम जिलाध्यक्ष व सभी प...