लखीमपुरखीरी, सितम्बर 18 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस पर भाजपा ने जिले में स्वच्छता अभियान चलाया। वहीं रक्तदान शिविर का आयोजन किया। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान संकटा देवी मंदिर में चलाया गया। सदर विधायक योगेश वर्मा, रश्मि गुप्ता, देवदत्त चड्ढा, जिला प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्र आदि ने भाग लिया। सुभाष पार्क में पहुंचकर प्रतिमा व पार्क की साफ सफाई की गई। सभी बूथों पर साफ सफाई की गई। युवा मोर्चा द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने भी पहुंच कर शिविर देखा। सभी ने प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...