गंगापार, सितम्बर 17 -- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर करछना मंडल में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। यह अभियान करमाईए देवी कर्मा मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रिंकू सिंह, मंडल महामंत्री रवि शंकर साहू, नेता केशव प्रसाद पांडेय, शक्ति केंद्र संयोजक विनोद विश्वकर्मा, बूथ अध्यक्ष दिलीप भारतीय, मंडल सोशल मीडिया प्रभारी बृजलाल कपारिया सहित निकेश्वर, आशीष व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान से पूरे देश को प्रेरित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...