सोनभद्र, सितम्बर 14 -- सोनभद्र, संवाददाता। जनकल्याण सेवा समिति की बैठक रविवार को नगर के पीडब्ल्यूडी डाक बंगला में सचिव डा. धर्मवीर तिवारी की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर 16 सितंबर को समिति की तरफ से आयोजित नमो मैराथन के संबंध में विचार विमर्श किया गया। मैराथन की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। जन कल्याण सेवा समिति के सचिव धर्मवीर तिवारी ने बताया कि नमो मैराथन जिले का ऐसा मैराथन होगा, जिसमें युवाओं को फिट रखने के लिए दौड़ करवाई जाएगी। प्रधानमंत्री ने युवाओं को फीट रहने की मुहिम चलाई थी, उसी के आधार पर यह मैराथन प्रतियोगिता कराया जा रहा है। जिसमें बालक एवं बालिका दोनों वर्गों के लिए आयोजित की जा रही है। बालिका वर्ग की दौड़ बस स्टैंड तिराहा चुर्क से सर्किट हाउस तक होगी एवं बालक वर्ग की ...