एटा, फरवरी 21 -- पीएम के फोटो को एडिट कर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद एसएचओ अवागढ़ ने आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएचओ जयंतप्रसाद मौर्या ने थाना अवागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी संदीप निवासी अवागढ़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गलत फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। यह जानकारी भाजपा नेताओं को हुई और उन्होने विरोध जताया। जिसके बाद एसएचओ ने आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...