बेगुसराय, अगस्त 20 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय सिमरिया सिक्स लेन पुल का उद्घाटन करने के लिए बेगूसराय पहुंच रहे हैं। इस सिलसिले में भाजपा नेताओं की ओर से बेगूसराय जिलावासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली एशिया का सबसे बड़ा सिक्स लेन पुल 1900 करोड़ की लागत से बनकर तैयार है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बेगूसराय जिलावासी और एनडीए के कार्यकर्ताओं में काफी खुशी का माहौल है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय जिलावासियों को सिक्स लेन पुल जनता के समर्पित करने वाले हैं। जिला उपाध्यक्ष सुमित सनी ने ...