भभुआ, मई 30 -- रोहतास के बिक्रमगंज में आयोजित प्रधानमंत्री की सभा में गए थे कैमूर के हजारों कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं को सभा स्थल पर जाने के लिए मंत्री, विधायक व नेताओं ने रिजर्व की थीं बसें (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोहतास जिले के बिक्रमगंज में आयोजित कार्यक्रम में बसों के चले जाने से शुक्रवार को यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। जिले के महत्वपूर्ण अंतरराज्यीय अखलासपुर बस पड़ाव व सोनहन बस पड़ाव सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थित बस स्टैंड में यात्री पूरे दिन बसों के इंतजार में इधर-उधर भाग-दौड़ करते दिखे। हालांकि एक निजी स्कूल के बस से भी कार्यकर्ताओं को बिक्रमगंज के कार्यक्रम में जाते देखा गया। समाचार कवरेज के लिए जब यह संवाददाता शुक्रवार की दोपहर करीब 1:45 बजे शहर के उत्तरी छोर पर स...