लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 18 -- पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस पर 25 दिसम्बर को लखनऊ में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित लाखों लोग एकत्र होंगे। इसमें खीरी जिले से 21 हजार 500 लोग जाएंगे। सरकार से चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों को कार्यक्रम में ले जाने की जिम्मेदारी प्रशासन को दी गई है। 430 बसों के जरिए यह लाभार्थी कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे। प्रशासन तैयारियों में जुटा है। बसों का रूट व स्थान तय किया जा रहा है। लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। वह यहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय व अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमाओं का अनावरण करने के साथ ही कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के...