किशनगंज, सितम्बर 16 -- किशनगंज। एक संवाददाता पूर्णिया में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए किशनगंज से भी बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता बस एवं निजी वाहन से रवाना हुए। किशनगंज भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सुशांत गोप के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता पूर्णिया के लिए रवाना हुए। पूर्णिया रवाना होने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने किशनगंज में भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में जमकर नारेबाजी बुलंद की। पूर्व जिलध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमांचल सहित बिहार को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ प्रधानमंत्री को सुनने के लिए पहुंची थी। किशनगंज के अलावे सीमांचल सहित अन्य जिले से भी हजारों की संख्या में...