मुजफ्फरपुर, अप्रैल 21 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी जिले में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर सोमवार को पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने स्पीकर चौक स्थित अटल सभागार में बैठक की। इसमें मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष, प्रभारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान प्रधानमंत्री के स्वागत व उनके कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियों की समीक्षा की गई। वहीं, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया। पूर्व मंत्री ने कहा कि पीएम की यात्रा ऐतिहासिक होगी। कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर इसको सफल बनाने का संकल्प लिया है। मौके पर अधिराज किशोर, पवन दुबे, नंदकिशोर ठाकुर, धीरज कुमार सिंह, उत्पल रंजन, राजन भारद्वाज, अनिल कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, प्रणव भूषण...