गोपालगंज, जून 19 -- गोपालगंज। सीवान में 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी डॉक्टरों, कंपाउंडरों, एएनएम, जीएनएम सहित पारा मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं। सिविल सर्जन डॉ. बीरेंद्र प्रसाद द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी स्वास्थ्यकर्मी अगले आदेश तक मुख्यालय में 24 घंटे उपलब्ध रहें और संपर्क साधनों को चालू अवस्था में रखें। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व आपात स्वास्थ्य सेवा को लेकर यह निर्णय लिया गया है। 10 चिकित्सा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब गोपालगंज। भव्या लाइट एप के माध्यम से ओपीडी इलाज दर्ज नहीं करने को लेकर जिले के 10 प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से सिविल सर्जन ने स्पष्टीकरण मांगा है। बैकुंठपुर, बरौली, भोरे, विजयीपुर, गोपालगंज, कटेया, कुचायकोट, पंचदे...