सीवान, जून 14 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब जबकि पीएम मोदी के सीवान आगमन में कुछ ही दिन शेष है, प्रशासनिक व दलीय स्तर पर तैयारी काफी तेज हो गई है। सारण प्रमंडल व जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी पीएम के कार्यक्रम को लेकर शहर से सटे जसौली खर्ग में कार्यक्रम स्थल का लगातार जायजा ले रहे हैं। बिहार सरकार के कई मंत्री, सांसद व विधायक भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी के कार्यक्र्रम को सफल बनाने के लिए बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक की। दौरान पीएम के कार्यक्रम के सफल आयोजन व आवश्यक तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश दिया। मुख्य सचिव ने बारीकी से समीक्षा करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया।...