मधुबनी, अप्रैल 3 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर बुधवार शाम डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार व अन्य अधिकारी एक बार फिर भैरव स्थान थाना के सामने पहुंचे। थाना के दूसरी तरफ भी वीवीआईपी पार्किंग जोन के जगह को अधिकारियों ने देखा। प्रधानमंत्री के 24 अप्रैल को भैरव स्थान में होने वाले कार्यक्रम के बाबात कोई भी आधिकारिक बातें नहीं बताई गई। मगर लगातार अधिकारियों का दौरा इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम इसी स्थ्ल पर होना तय हो रहा है। स्थानीय मुखिया से भी उन्होंने मिलकर किसानों से बात करने की बात कही। लोहना उत्तर पंचायत के मुखिया अशोक कुमार झा एवं नरुआर पंचायत के मुखिया पूजा मश्रिा ने किसानों के साथ अलग-अलग बैठक की है। दोनों मुखिया ने जानकारी दी। इधर, किसान गेहूं काटने में लग...