पूर्णिया, सितम्बर 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया में एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी का आगमन तय है। सीमांचल वासियों की झोली में एयरपोर्ट समेत कई अन्य सौगात डालते हुए पीएम यहां विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जिसमें चार लाख लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है। जनसभा के लिए स्थल का चयन किया जा रहा है। इसके लिए दो स्थलों रंगभूमि मैदान एवं गुलाबबाग स्थित एसएसबी कैंप के मैदान पर प्रशासन की नजर है। कार्यक्रम को लेकर स्थल चयन के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए अभी से कसरत तेज कर दी गई है। इसके लिए पुलिस को खास टास्क दिए गए हैं। खासकर पीएम के आगमन से पूर्व सिविल प्रशासन के साथ पुलिस को एरिया मैपिंग का काम करना है। इसके तहत कार्यक्रम स्थलों के 500 मीटर की परिधि में रहने वाले लोगों का गहन डाटाबेस तैयार करने के साथ शहर ...