पूर्णिया, सितम्बर 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम एवं नेपाल में हाल की घटना से रेंज की पुलिस हाई अलर्ट मोड में है। पूर्णिया में जहां एयरपोर्ट एवं शीशाबाड़ी में चौकसी बढ़ी दी गई है, वहीं अररिया एवं किशनगंज में पड़ने वाले नेपाल के बॉर्डर इलाके में पुलिस की गतिविधि तेज कर दी गई है। डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने अररिया एवं किशनगंज के एसपी को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत नेपाल के बॉर्डर वाले इलाके में एसएसबी के साथ लाइजनिंग कर पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इधर, पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर रेंज के चारों जिलों की पुलिस को आपसी समन्वय स्थापित कर अन्तर्जिला बॉर्डर पर खास तौर पर निगहबानी करने के निर्देश डीआईजी ने दिए हैं। इसके अलावा पीएम के कार्यक्रम को लेकर ...