सासाराम, मई 26 -- सासाराम, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री की जिले की बिक्रमगंज प्रखंड के मुरैना पंचायत के दुर्गाडीह गांव के समीप कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन के साथ स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट है। विधि और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के साथ चिकित्सा सुविधाओं और आपात परिस्थिति से निपटने को लेकर तैयारियां की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रल स्थल से लेकर सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों तक चिकित्सा सुविधाएं और व्यवस्था सुदृढ़ करने में जुटी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक अस्पतालों में 200 से अधिक बेड तैयार किये गए हैं। इसे और बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में किसी भी आपातकाल परिस्थिति से निपटन...