औरंगाबाद, अगस्त 18 -- बोधगया में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने और इसे सफल बनाने को लेकर हसपुरा प्रखंड के बनकट कैथी गांव में रविवार को भाजपा हसपुरा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। इस दौरान कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र की जिम्मेवारी सौंपी गई। 18 अगस्त को दक्षिणी क्षेत्र की सात पंचायतों में एक बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें पंचायत स्तर और बूथ कमेटी के लोग शामिल होंगे। संचालन उपाध्यक्ष चितरंजन सिंह ने किया। पूर्व जिला महामंत्री रविशंकर शर्मा, उपाध्यक्ष विजय कुशवाहा, महामंत्री ज्योति नारायण सिंह, दिलीप शर्मा, मंत्री मुकेश शर्मा, संतोष शर्मा, द्वारिक पासवान, सतीश पटेल, कोषाध्यक्ष नीरज शर्मा, आईटी सेल के संयोजक विकास कुमार, राजनधारी शर्मा, किसान मोर्...