सीवान, जून 15 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के जैसाली खर्ग गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को प्रस्तावित बिहार दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज है। जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त से लेकर प्रमंडल के वरीय अधिकारी एक के बाद एक कार्यक्रम स्थल पर जायजा ले रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने बताया कि मानसून और बारिश की स्थिति को ध्यान रखते हुए विशेष रूप से व्यवस्था की जा रही है। ताकि पार्किंग से लेकर सभा स्थल तक किसी प्रकार की परेशानी न हो। शनिवार को उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार ने 20 जगहों पर बनाए जा रहे पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर कई निर्देश दिए। सभी पार्किंग स्थल के प्रवेश द्वार पर जीएसपी, मेटल आदि को बिछाकर रोलर चलाया जा रहा है। ताकि किसी बारिश होने पर किसी प्रकार की परेशानी वाहनों को पार्किंग करने में न हो। इसके अला...