पूर्णिया, सितम्बर 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीएम के कार्यक्रम को लेकर कई लेयरों में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट एवं शीशाबाड़ी स्थित सभास्थल पर एसपीजी ने कमान संभाल रखी है। दोनों जगहों के आसपास सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। डीप मैटल डिटेक्टर से सर्च किया जा रहा है। बम निरोधक दस्ता एवं डॉग स्क्वायड दस्ता लगातार एक्टिव है। जिले के अलावा पूर्वी (भागलपुर), कोmr (सहरसा), मुंगेर (मुंगेर ) एवं मिथिला (दरभंगा ) रेंज से हजारों की संख्या में महिला एवं पुरूष पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी मार्गों से लेकर पीएम के कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहेंगे। इसके अलावा बिहार पुलिस मुख्यालय से बिहार विशिष्ट सशस्त्र पुलिस की 12 कंपनियों, बिगुलर सहित बैण्ड पार्टी एवं अश्रु गैस दस्ता को तैनात किया गया है। आसूचना संकलन के लिए प...