सीवान, नवम्बर 21 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र का वातावरण बुधवार को पूरी तरह कृषि उन्नयन और तकनीकी जानकारी से सराबोर रहा, जब केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कोयम्बटूर में आयोजित बड़े राष्ट्रीय किसान कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। सुबह से ही आसपास के गांवों के महिला-पुरुष किसान केन्द्र पर जुटने लगे थे। बड़े स्क्रीन पर हो रहे लाइव टेलीकास्ट को देखने के लिए किसानों में खासा उत्साह था। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक-सह-अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र प्रसाद, प्रमोद सीग्रीवाल और अन्य कृषि विशेषज्ञों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इसके बाद केन्द्र के वैज्ञानिकों ने किसानों को प्राकृतिक खेती, कम लागत वाली तकनीक, पोषक तत्व प्रबंधन तथा नए कृषि नवाचारों की ज...