मुजफ्फरपुर, जून 21 -- गोरौल, हिसं। नगर विकास व आवास विभाग के निर्देशानुसार गोरौल नगर पंचायत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीवान में आयोजित कार्यक्रम का वेबकास्ट कराया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों ने प्रधानमंत्री का भाषण सुना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय सिंह ने भी भाषण दिया। कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद नगर पंचात के कार्यपालक पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने बताया कि नगर पंचायत अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 815 लाभुकों को प्रथम किस्त दिया गया है। इस मौके पर नगर पंचायत की उपाध्यक्ष धनमन्ती देवी, वार्ड पार्षद जुली कुमारी, अजंती देवी, अभय कुमार, मनीष कुमार, कृष्ण मोहन सिंह, बैजू सहनी, राजकुमार साह, विनय साह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...