सहरसा, फरवरी 24 -- सहरसा, नगर संवाददाता। आगामी 24 फरवरी को भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में जिले से करीब पांच सौ किसान भाग लेंगे।कृषि विभाग द्वारा इन किसानों को भागलपुर ले जाने की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भागलपुर से ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 19वीं किस्त जारी करेंगे। इसको लेकर सभी जिले से किसानों की भागीदारी भागलपुर के कार्यक्रम में होगी। भागीदारी को लेकर कृषि विभाग द्वारा अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। अधिकारीयों द्वारा अपने अपने आवंटित प्रखंड क्षेत्र से किसानों को एकत्रित करते हुए बस के माध्यम से भागलपुर में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में ले जाएंगे। जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि किसानों की भागीदारी को लेकर अधिकारियों को जिममेवारी सौंपी गई है। जो किसानों को कार...