भागलपुर, फरवरी 24 -- भागलपुर। तिलकामाँझी चौक पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, दरभंगा के विधायक संजय सरावगी, जिलाध्यक्ष संतोष कुमार आदि ने पीएम के आगमन को लेकर दीपोत्सव का उद्घाटन किया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. मृणाल शेखर ने बताया कि नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन पर शहर के अलग-अलग चौराहों पर दीपोत्सव मनाकर उनके आने की ख़ुशी मनाई गई। संपूर्ण अंग प्रदेश में उत्साह का माहौल है एवं दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के आगमन से क्षेत्रवासियों को काफ़ी उम्मीदें हैं। कार्यक्रम में सोमनाथ शर्मा, विकास सिंह, संदीप शर्मा, अभिषेक मिश्रा, रणजीत शिवानीवाल, पीयूष कुमार, दिनेश सिंह, बजरंग कुमार आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...