मोतिहारी, जुलाई 5 -- मोतिहारी, हिप्र.। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शहर के गांधी मैदान का शुक्रवार को निरीक्षण किया। 18 जुलाई को गांधी मैदान में पीएम का कार्यक्रम होगा । जहां वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे। डिप्टी सीएम ने कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान में अधिकारियों को कई निर्देश दिये। कार्यक्रम के दौरान गाड़ी पार्किंग, हैलीपैड आदि बिन्दुओं पर चर्चा की। डीएम सौरभ जोरवाल ने पीएम मोदी के पिछले कार्यक्रम की रुपरेखा के बारे में अवगत कराया। इसके बाद डिप्टी सीएम जिला अतिथि गृह में करीब आधा घंटे तक अधिकारियों के साथ तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की l बैठक में यह जानकारी दी गयी कि वे कई विकास योजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास भी करेंगे। भारत माला परियोजना कार्य पूरा होने के कगार पर है। इस परियोजना का...