पटना, मई 28 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पटना और बिक्रमगंज आ रहे हैं, इसलिए बिहार की जनता में विशेष उत्साह है। उन्होंने प्रधानमंत्री की 29 और 30 मई की बिहार यात्रा का स्वागत किया और कहा कि 50 हजार करोड़ की 16 से अधिक विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यस का भव्य कार्यक्रम इस राज्य के प्रति उनके विशेष लगाव और पूर्वी राज्यों को विकास की मुख्यधारा में लाने के संकल्प का प्रमाण है। उपमुख्यमंत्री ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि वर्ष 2025 के पांच महीने में प्रधानमंत्री का चौथी बार बिहार आना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन और नेतृत्व के प्रति उनके विश्वास का संकेत भी है। प्रधानमंत्री मोदी और सीएम नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार बिहार के तेज विकास की पक्की गारंटी है। नीतीश कुमार...