बगहा, जुलाई 16 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी आगमन को लेकर बेतिया अनुमंडल के सभी वद्यिालय 18 जुलाई को बंद करने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा जारी कर दिया गया है। पश्चिम चंपारण के जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने इस बाबत पत्र जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में जनसभा का कार्यक्रम नर्धिारित है। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर संभावित भीड़ एवं जिले के अन्य मार्गों पर वाहनों के दबाव को देखते हुए स्कूल वाहनों द्वारा बच्चों के वद्यिालय आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा गर्मी से उनके स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत सभी सरकारी निजी वद्यिालय फ्री स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र एवं नि...