सासाराम, मई 25 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। पीएम मोदी के आगमन को लेकर वरीय अधिकारी के निर्देश पर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले होटलों में थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। एसआई सुबोध कुमार व राहुल कुमार दल बल के साथ बाईपास बस स्टैंड पेट्रोल पंप के समीप स्थित आरके रिसॉर्ट, धूस स्थित प्लाजा मैरेज हॉल, बंधन मैरेज हॉल, बरडीहा स्थित वंशरोपण उत्सव पैलेस, हरिओम मैरेज हॉल में छापेमारी की। हालांकि होटलों की जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला है। इस दौरान पुलिस ने होटलों में ठहरने वाले सभी लोगों की पूरी जांच करते हुए होटल के आगंतुक पंजी को भी खंगाला। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले होटलों में छापेमारी की जा रही है। छापेमारी अभियान लगातार चलाया जाएगा।...