भागलपुर, नवम्बर 4 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 6 नवंबर (गुरुवार) को भागलपुर आएंगे। वे हवाई अड्डा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मैदान में जरूरी तैयारी पूरी की जा रही है। प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर उतरने की जगह से लेकर मंच तक आने के रास्ते को पीसीसी बनाया गया है। वहीं मंच के पास तीन तंबू भी लगाए गए हैं। इन तंबुओं में अत्याधुनिक सुविधाएं बहाल की जाएंगी। इसके अलावा करीब 50 हजार लोगों के आगमन की व्यवस्था के लिए विशाल जर्मन हैंगर टेंट लगाया जा रहा है। पीएम के अलावा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के भी आने की संभावना है। इसलिए उनके लिए भी टेंट बनाया गया है। एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के भागलपुर आगमन में करीब चार-पांच हजार गाड़ियां भी आएंगी। इससे आयोजन स्थल के पास भ...