अयोध्या, अक्टूबर 10 -- अयोध्या, संवाददाता। श्री राम जन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष ने 25 नवंबर को ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूद रहने की बात सार्वजनिक की है। इसके बाद से परिसर में तैयारियों और सुरक्षा को लेकर खाका खींचा जाने लगा है। सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के बीच मंथन और चिंतन शुरू हो गया। जल, थल और नभ से सुरक्षा को फुलप्रूफ करने की तैयारी शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक प्राणप्रतिष्ठा आयोजन में की गई सुरक्षा व्यवस्था को दोहराया जा सकता है। व्यवस्थाओं को लेकर सुरक्षा अधिकारी जल्द अपनी रिपोर्ट केंद्र को भेंजेगे। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे बताते हैं प्रतिदिन रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाती है। परिसर में किसी भी वीआईपी और वीवीआइपी क...