सीवान, जून 14 -- पचरुखी, एक संवाददाता। 20 जून को पीएम नरेन्द्र मोदी के जिले के पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव में आगमन पर सड़कों को चकाचक किया जा रहा है। मुख्यमार्ग से लेकर लिंक रोड तक सड़क के दोनों किनारों पर जेसीबी और मज़दूरों के सहारे साफ सफाई का कार्य जारी है। इसके अलावा सभा स्थल और हेलीपैड के दायरे में आने वाले बिजली के खंभों और पेड़ों को हटाने का कार्य पूरा हो चुका है। जिसके बाद हेलीपैड बनाने और टेंट लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा है। इस बीच सभा स्थल और पार्किंग एरिया का बैरिकेडिंग का कार्य पूरा करने के लिए मजदूर दिन रात काम कर रहे हैं। जबकि हेलीपैड से लेकर स्टेज तक अस्थाई सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। इधर पीएम के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए स्थानीय किसान भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं, और प्रशासन के कदम में कदम म...