पूर्णिया, फरवरी 20 -- पूर्णिया। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में आयोजित किसान जनसभा में भाग लेंगे। पीएम के आगमन की तैयारी को लेकर भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता लगातार ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के घर-घर संपर्क कर आमंत्रित कर रही हैं। बुधवार को भी भाजपा नेत्री कार्यक्रम को लेकर पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बीरपुर लोखरा, गौरा, मझुआ, महेद्रपुर, घोरघट एवं विभिन्न गांव में किसानों के साथ बैठक की। बैठक में किसानों को भागलपुर में होने वाले पीएम के जनसभा में बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए आमंत्रण दी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री की यह यात्रा किसानों के लिए सम्मान और सशक्तिकरण का प्रतीक है। गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर वे किसानों और आम नागरिकों को आमंत्रण पत्र देकर उन्हें किसान सम्मेलन में शामिल होने के लि...