सासाराम, मई 16 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। जिले की बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर बिक्रमगंज नगर प्रशासन द्वारा प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गयी है। शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें नगर के मुख्य मार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी त्रिलोकी नाथ सिंह की अगुवाई में प्रशासनिक टीम ने फुटपाथी दुकानों व सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए ठेले,खोमचे और दुकान के आगे बने तंबुओं को हटाया जा रहा है। नगर परिषद बिक्रमगंज के ईओ जमाल अख्तर अंसारी,बीडीओ अमित प्रताप सिंह, सीओ अल्का कुमारी, स्थानीय पुलिस टीम सहित पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन ने पहले स्थानीय दुकानदारों और व्यवसायियों से स्वेच्छा स...