औरंगाबाद, अगस्त 19 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित गया दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की सक्रियता तेज हो गई है। इसी क्रम में मंगलवार को शहर के कासमा रोड स्थित भाजपा नगर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में भाजपा जिला प्रभारी मनोज कुशवाहा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन गया के मगध विश्वविद्यालय मैदान में होने जा रहा है। इसे लेकर कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ पार्टी संगठन की मजबूती पर भी चर्चा की जा रही है। बैठक में भाजपा नेता दीनानाथ विश्वकर्मा, सुबोध कुमार सिंह, संतोष कुमार साव, बबलू सिंह, मनोज सिंह, मनोज यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...