आजमगढ़, नवम्बर 21 -- आजमगढ़। प्रधानमंत्री के अयोध्या में 25 नवंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर वाहनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी ने बताया कि उस दिन आजमगढ़ से अंबेडकर नगर होते हुए अयोध्या जाने वाले सभी भारी वाहनों का प्रवेश अंबेडकर नगर सीमा में प्रतिबंधित रहेगा। जिले के सेहदा अंडरपास से अंबेडकरनगर की तरफ जाने वाले भारी वाहन सेहदा अंडरपास, कंधरापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट किए गए हैं। वहीं, फुलवरिया से अंबेडकर नगर की ओर जाने वाले भारी वाहन फुलवरिया से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए वैकल्पिक मार्ग से गंतव्य तक भेजे जाएंगे। गदनपुर से किसी भी भारी वाहन का अंबेडकर नगर में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। वे गोरखपुर पूर्वांचल लिंक मार्ग पर डायवर्ट कर अपनी दिशा में आगे बढ़ेंगे। इसके ...