लोहरदगा, अक्टूबर 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। भारत सरकार के द्वारा संसूचन किए गए पीएम केयर फ़ॉर चिल्ड्रेन स्कीम को लेकर लाभार्थियों के साथ जिला प्राधिकार की बैठक शनिवार को उपायुक्त डा ताराचंद की अध्यक्षता में की गई। योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए उपायुक्त द्वारा प्राधिकार के सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक क्रम में उपायुक्त द्वारा दोनों बालकों से वर्तमान में पढ़ाई से संबंधित और भविष्य की योजनाओं में पढ़ाई की महत्ता एवं स्वास्थ्य संबंधी चर्चा की। साथ ही उन्होंने प्रेरणादायक पहलुओं पर बात करते हुए अपने जीवन के बारे में बताया। साथ ही समय व स्मार्टफोन का सदुपयोग, लक्ष्य बनाकर करियर के लिए परिश्रम करने की सलाह दी। बैठक का मुख्य उद्देश्य दोनों बालकों का मानसिक एवं शारीरिक कल्याण को सुनिश्चित करना था। बैठक में मुख्य रूप से सहायक निदेशक, साम...