मथुरा, दिसम्बर 1 -- प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) के तहत किसानों को 02 से 10 एचपी तक के सोलर पंप पर 60 प्रतिशत अनुदान का लाभ मिलेगा। उप कृषि निदेशक बसंत कुमार दुबे ने किसानों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित समय सीमा में आवेदन करें। किसान 26 नवंबर 2025 से 15 दिसंबर तक agriculture.up.gov.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि योजना से किसानों की ऊर्जा सुरक्षा के साथ-साथ सिंचाई लागत में भी कटौती होगी। इच्छुक किसान निर्धारित अवधि के भीतर सोलर पंप की बुकिंग कर योजना का लाभ अवश्य उठाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...