काशीपुर, मई 26 -- - भारतीय किसान यूनियन युवा ने की सीबीआई जांच कराने की मांग काशीपुर, संवाददाता। भाकियू युवा ने पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगाने में करोड़ों की धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने लघु सिंचाई विभाग के एई को ज्ञापन सौंपकर जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन युवा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जित्तू के नेतृत्व में युवा किसान ब्लॉक स्थित लघु सिंचाई विभाग के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एई मदन मोहन को दिए ज्ञापन में कहा कि उन्होंने पीएम कुसुम योजना के तहत लगाए जा रहे सोलर पंप मार्केट रेट से कहीं अधिक कीमत पर खरीदकर किसान के खेतों में लगाए जा रहे हैं। कहा कि जो सोलर प्लांट का सामान डेढ़ से दो लाख में आ रहा है। विभाग वही काम किसान से 20 प्रतिशत लेकर सरकार से 80 प्रतिशत की सब्सिडी लेकर लगभग साढ़े च...