संभल, दिसम्बर 4 -- प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा व उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम योजना) में जिले के किसानों को अनुदान पर सोलर पंप मिलेंगे। जिले को शासन स्तर से 750 सोलर पंप का लक्ष्य मिला है। इसके लिए विभाग ने ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है। बुकिंग 15 दिसंबर तक चलेगी। किसानों को पंजीकरण के समय पांच हजार रुपये की टोकन मनी ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य होगा। किसानों का चयन पारदर्शी तरीके से ई-लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। चयन की जानकारी पंजीकृत मोबाइल नंबर पर संदेश के रूप में भेजी जाएगी। इसके अलावा बुकिंग केवल उन्हीं किसानों की ओर से की जा सकेगी, जिनका नाम विभागीय वेबसाइट पर पंजीकृत है। योजना के तहत दो से 10 एचपी तक सोलर पंप पर 60 प्रतिशत तक अनुदान सरकार की ओर से दिया जाएगा। साथ ही 40 फीसद की धनराशि किसानों को जमा करना होगा। दो एचपी के...