रुद्रपुर, सितम्बर 17 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना के तहत राज्य स्तरीय कार्यशाला विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। कार्यशाला का शुभारम्भ जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया और लघु सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता एवं विभागाध्यक्ष बीके तिवारी ने दीप जलाकर किया। डीएम भदौरिया ने कहा कि योजना का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, किसानों की डीजल पर निर्भरता कम करना, कार्बन उत्सर्जन घटाना और सिंचाई खर्च में कमी लाते हुए किसानों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। इस दौरान जर्मन कोऑपरेशन जीआईजेड ने काश्तकारों को योजना से संबंधित प्रशिक्षण दिया और उनकी शंकाओं का समाधान किया। वर्तमान में जिले के विभिन्न विकास खंडों में 796 काश्तकार योजना का लाभ ले रहे हैं। कार्यशाला के बाद अन्य किसान...