बागपत, जून 15 -- हैलो, आपके लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री कुसुम योजना से सोलर पंप के लिए आपके आवेदन का चयन हो गया है, अब आप फीस जमा करा दो। इसमें 20 फीसदी अनुदान मिल जाएगा। साइबर ठगों ने यही झांसा देकर अग्रवाल मंडी टटीरी की सरला देवी से 1.26 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। अग्रवाल मंडी टटीरी की रहने वाली सरला देवी ने बताया कि कुछ समय पहले कुसुम योजना से सोलर पंप लगवाने के लिए आवेदन किया था। कुसुम ने बताया कि उसने पास एक व्यक्ति ने फोन किया। कहा कि हैलो मैडम, आपके लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री कुसुम योजना से सोलर पंप के लिए आपके आवेदन का चयन हो गया है। फीस जमा करा दीजिए। बताया कि एनईएफटी कराने पर 20 फीसदी अनुदान देने की भी बात कहीं। वह उसके झांसे में आ गई, जिसके बाद उसने 1.26 लाख ...