पाकुड़, दिसम्बर 27 -- पाकुड़। जिले के महेशपुर प्रखंड में पीएम कुसुम योजना के नाम पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। योजना के तहत बोरिंग कराने के नाम पर बिचौलिए अवैध वसूली कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो महेशपुर प्रखंड के जहीर अंसारी ने करीब 100 लोगों से प्रति परिवार 45-50 हजार रुपए की वसूली की है। सूत्र बताते हैं कि जहीर अंसारी एक छोटे बोरवेल वाहन का मालिक है। पीएम कुसुम योजना के नाम पर अपने एजेंटों के माध्यम से ग्रामीणों को बरगला कर बोरिंग के एवज में पैसे वसूल रहा है। जहीर अंसारी ने इसे लेकर अपने घर या दुकान के पाए में इसके संबंध में एक पोस्टर भी चिपका रखा है। चिपकाए गए पोस्टर में यह स्पष्ट उल्लेख किया है कि हमारे यहां से बोरिंग करने पर मोटर और सोलर फ्री में मिलेगा। इसके एवज में जमीन का पर्चा या रसीद, महिला का आधार कार्ड ...