कन्नौज, नवम्बर 28 -- कन्नौज। उप निदेशक कृषि संतोष कुमार ने जिले के किसानों को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत विभिन्न क्षमता वाले सोलर पंपों की ऑनलाइन बुकिंग 15 दिसंबर 2025 तक खुली रहेगी। उन्होंने बताया कि 2 एचपी, 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी और 10 एचपी क्षमता के सोलर पंप अनुदान पर उपलब्ध कराए जाएंगे। योजना का लाभ पाने के लिए किसानों का विभागीय पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य है। सोलर पंप की बुकिंग भी इसी पोर्टल पर निर्धारित अवधि में कराई जा सकेगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बुकिंग के समय 5,000 रुपये टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगा। निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...