प्रयागराज, नवम्बर 27 -- पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पंप के लिए इच्छुक किसान 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए किसान कृषि विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। अपर जिला कृषि अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि आवेदन के बाद टोकन की पुष्टि होने पर आवेदनकर्ता के मोबाइल पर संदेश के माध्यम से सूचना प्राप्त होगी। इसके बाद निर्धारित तिथि तक किसान अंश चालान या फिर ऑनलाइन माध्यम से बैंक में जमा करना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक किसान कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...