पूर्णिया, अप्रैल 13 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। किसानों के लिए अति महत्वाकांक्षी पीएम कुसुम योजना के आवेदन के लिए नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी ने डेडलाइन तय कर दी है। अब इस योजना में आवेदन के लिए तिथि 23 अप्रैल रखा गया है। इस योजना से एक तरफ जहां किसानों को काफी फायदा होगा और वहीं नियोजकों को वार्षिक आय का एक बहुत बड़ा संसाधन भी उपलब्ध हो जाएगा। इतना ही नहीं सोलर ऊर्जा से बिजली की पर्याप्त मात्रा में भरपाई हो पाएगी। बताया जा रहा है कि पीएम कुसुम योजना के प्लांट से उत्पन्न सोलर ऊर्जा ट्रांसमिशन को जाएगा और ट्रांसमिशन उसकी कीमत देगा। जानकारी के अनुसार पीएम कुसुम योजना के प्लांट के लिए लगभग 6 करोड़ की लागत आती है जिसमें एक करोड़ 5 लाख केंद्र सरकार और 45 लाख का अनुदान केंद्र सरकार देती है। पीएम कुसुम योजना के तहत एक मे...